अररिया, जनवरी 28 -- अररिया,निज संवाददाता 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर मदरसा जामिया इरफानिया अररिया के बच्चों ने प्रभात फेरी निकाली। हाथों में तिरंगा लहराते हुए और "मुजाहिद-ए-आज़ादी जिंदाबाद" जैसे नारे लगाते हुए बच्चों के देशभक्ति का जज्बा दिखा।इसके बाद मदरसा परिसर में बज़्म इरफा़ं समारोह का आयोजन किया गया। मदरसे के संस्थापक और मोहतमिम मुफ्ती मोहम्मद गुफरान हैदर ने पूरे सम्मान के साथ ध्वजारोहण किया।इसके बाद छात्रों ने विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में देशभक्ति भाषण,नज्म, नात और हम्द ने सभी का दिल जीत लिया। इस मौके पर जामा मस्जिद खलीलाबाद के इमाम व खतीब मुफ्ती इंतखाब आलम कासमी ने कहा कि जम्हूरियत को समझना और मनाना चाहिए और जो उसकी अहमियत नहीं समझते हैं उसको बतलाना और समझाना चाहिए।वहीं जामिया नूरुल फलाह मटियारी के संस्थापक व मोह...