मिर्जापुर, मई 28 -- मिर्जापुर, संवाददाता नगर के इलियट घाट स्थित मदरसा अरबिया में मंगलवार को आयोजित समारोह में मदरसा के प्रबंधक व कालीन निर्यातक मो. परवेज खान ने बच्चों में हिन्दुस्तान ओलंपियाड का रिपोर्ट कार्ड वितरीत किए। उन्होंने ओलंपियाड में शामिल बच्चों की हौसला आफजाई करते हुए कहाकि मदरसा के बच्चे भी बेहतर मुकाम हासिल कर सकते है। ओलंपियाड में कई बच्चों का नेशनल रैंक एक हजार के अंदर रहा है। वहीं स्टेट रैंक में सौ वां रैंक प्राप्त किए है। इसी तरह जिले की रैंक में मदरसा के बच्चे दसवीं रैंक तक स्थान प्राप्त करने में सफल रहे। बच्चों ने अपनी मेहनत से साबित कर दिए कि वे देश और प्रदेश स्तर की किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में वे अपनी प्रतिभा के बल पर बेहतर प्रदर्शन कर कोई भी मुकाम हासिल कर सकते है। उन्होने मदरसा के शिक्षकों को सलाह दी कि बच्चों को...