सीतामढ़ी, मई 29 -- सीतामढ़ी। जिले के मदरसा मिस्बाहुल ओलूम बुधनगरा बोखड़ा मदरसा कोटि संख्या 609, 209 में पदस्थापित प्रधान मौलवी के शैक्षणिक प्रमाण पत्र संदेहास्पद बताते हुए डीएम से जांच कराने की मांग की गई है। पुपरी थाना क्षेत्र के बछाड़पुर निवासी मो. शमशाद पिता वसी अहमद ने डीएम को बताया है कि प्रधान मौलवी मो. नुरूल इस्लाम द्वारा बहाली के समय दिये गये शैक्षणिक प्रमाण पत्र फर्जी का संदेहास्पद है। शैक्षणिक प्रमाण पत्र में मदरसा का नाम दारूल ओलूम देबन्द जिला सहारनपुर यूपी बताया गया है। जबकि उनकी शैक्षणिक योग्यता मदरसा दारूल ओलूम देबन्द वक्फ जिला सहारनपुर यूपी से है। शिकायतकर्ता ने कहा है कि 23 आजाद मदरसा में दारूल ओलूम देबन्द सहारनपुर यूपी का नाम बिहार सरकार के पत्रांक 745, 12 जुलाई2019 के क्रमांक 01 पर दर्ज है। शिकायतकर्ता ने डीएम से मो. इस्लाम...