सीवान, जून 25 -- सीवान। मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष सलीम परवेज से पटना स्थित कार्यालय में जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष अब्दुल करीम रिजवी ने मुलाकात कर मदरसों के बेहतरी के लिए एक ज्ञापन सौंपा। मांग की गई कि मदरसों के आधुनिकीकरण किया जाए ,ताकि बच्चे दीनी तालीम के साथ कंप्यूटर और आधुनिक शिक्षा प्राप्त कर सकें। शिक्षकों और छात्रों की शत प्रतिशत उपस्थिति हो, और राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली योजनाओं का लाभ सभी बच्चों तक पहुंच सके, और शिक्षकों के वेतन भुगतान ससमय हो। मौके पर गुलाम गौस राइन, अली इमाम भारती, अमिरूल्लाह सैफी, म .नुरैन आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...