कोडरमा, जनवरी 27 -- कोडरमा। मदरसा कासमिया खादिमूल उलूम असनाबाद, कोडरमा में रविवार को गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान मौलाना अख्तर ने झंडोत्तोलन किया। इसके बाद कारी अब्दुल रऊफ, मौलाना शमीम, कारी मुआज, हाफिज अब्दुल्ला, मास्टर मसूद समेत अन्य शिक्षकों, अभिभावकों और बच्चों ने तिरंगे को सलामी दी। बच्चों ने तराना,अंग्रेजी, उर्दू, हिन्दी में भाषण प्रस्तुत किया,जिसे लोगों ने सराहा। कार्यक्रम में मदरसा की उपलब्धियों पर मौलाना अख्तर ने प्रकाश डाला। संचालन जामा मस्जिद के इमाम मुफ्ती सरफराज और आभार प्रकट मास्टर मुस्तफा आलम ने किया। कार्यक्रम में विभिन्न स्वतंत्रता सेनानियों और देश के लिए शहीद हुए लोगों को याद करते हुए उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया गया। मौके पर कारी तौहीद आलम, मो सफीक,मो इफ्तेखार,मो मुस्लिम,मो अमजद, सदरुल ह...