लोहरदगा, फरवरी 25 -- कुडू, प्रतिनिधि। लोहरदग़ा कुडू प्रखण्ड के जिमा पंचायत अंतर्गत मदरसा काश्मिया उलुम चंडू के छात्र-छात्राओं ने मंगलवार को शिक्षा जागरूकता रैली निकाली। सेक्रेटरी परवेज आलम के नेतृत्व में निकाली गई शिक्षा जागरूकता रैली में शामिल छात्रों ने हाथों में एक भी बच्चा छुटा हमारा मकसद टूटा, शिक्षा हमारे मुल्क की आर्थिक और सामाजिक विकास का पैमाना है। लिखी तख्तियां लिए क्षेत्र के ननतिलो, मेन रोड, जिमा चौक आदि विभिन्न स्थानों का भ्रमण कर लोगों को अपने बच्चों को किसी भी हालत में शिक्षित करने और बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने और स्कूल जाने के लिए प्रेरित किया। मौके पर मौलाना इकराम उल हक ऐनी, मौलाना फैसल, जियाउर रहमान, परवेज आलम, मास्टर अरशद, जैद, मौजूदइन, अबू जफर अंसारी, जमा अंसारी मनुवर अंसारी, अनवर उल हक, तौफीक अंसारी, जाहिद, नुरुल अमीन,...