मधुबनी, मई 8 -- मधुबनी। नगर के हृदयस्थल में स्थित मदरसा इस्लामिया द्वारा अपने शैक्षणिक यात्रा के सौ वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में शताब्दी वर्ष सम्मेलन का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम 10 मई को आयोजित किया जाएगा, जिसकी तैयारियां की जा रही हैं। सम्मेलन में एक विशाल आम सभा के साथ-साथ एक विचारगोष्ठी भी आयोजित होगी, जिसका मुख्य विषय सामाजिक विघटन : कारण और निराकरण, तय किया गया है। इस आयोजन में देश-विदेश के नामचीन इस्लामी विद्वानों के अलावा कई राजनीतिक हस्तियां और समाजसेवी भी शिरकत करेंगे। कार्यक्रम के संयोजक मो. अनिसुर्र रहमान इस्लामी ने बताया कि यह सम्मेलन न केवल संस्था की गौरवशाली परंपरा का प्रतीक होगा, बल्कि समाज में सकारात्मक सोच और आपसी सहयोग को भी बढ़ावा देगा। तैयारियों का जायजा लेने के लिए मदरसा के सचिव हाफिज सगीर अहमद, हाफिज ...