औरंगाबाद, अप्रैल 18 -- औरंगाबाद शहर के मदरसा इस्लामिया की जमीन के एक हिस्से में दुकानों का निर्माण करने का विरोध किया जा रहा है। शुक्रवार को सैकड़ों की संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग यहां पहुंचे और कार्य का विरोध किया। हंगामा की सूचना नगर थाना पुलिस को दी गई। पुलिस टीम यहां पहुंची और दोनों पक्षों को समझा बुझा कर शांत किया। उन्होंने इससे संबंधित शिकायत थाना में जाकर करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि गलत तरीके से दुकानें बन रही हैं। औरंगाबाद के अली कैश, नसीम अख्तर, जफर आलम, मो. लड्डू, रियाजुद्दीन, सद्दाब हसन सहित अन्य लोगों ने बताया कि मदरसा इस्लामिया में स्थानीय वक्फ कमेटी के द्वारा कुल नौ दुकानों का निर्माण किया जा रहा है। यह जमीन पूर्व में शैक्षणिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए दान दी गई थी। इसमें बालिका शिक्षा दी जाती है। इसके अलावा...