जहानाबाद, अक्टूबर 1 -- काको, निज संवाददाता। मदरसा इस्लामिया अरबीया काको के अध्यक्ष, मलिक टोला मस्जिद के पूर्व सचिव और वरिष्ठ अधिवक्ता मुमताज़ुल हक़ का सोमवार की रात करीब 11 बजे पटना के एक निजी नर्सिंग होम में इलाज के दौरान निधन हो गया। वे पिछले कई दिनों से अस्वस्थ थे। मुमताज़ुल हक़ अपने मिलनसार स्वभाव, खुशमिज़ाजी और धार्मिक व सामाजिक मूल्यों के पालन के लिए विख्यात थे। जरूरतमंदों की मदद करना और हिन्दू-मुस्लिम एकता को मजबूत बनाना उनके जीवन का अहम उद्देश्य रहा। मंगलवार को ज़ोहर की नमाज़ के बाद मलिक टोला मस्जिद के निकट उनकी जनाज़ा नमाज़ अदा की गई। इसके पश्चात उन्हें आस्ताना-ए-मखदुमा बीबी कमाल के समीप स्थित पैतृक कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-ख़ाक किया गया। शोकाकुल परिवार में पत्नी, बेटा, बेटियां और भाई-बहन सहित पूरा परिवार शामिल है। उनके निधन पर व...