मुरादाबाद, सितम्बर 21 -- मदरसा इस्लामिया अरबिया कमरुल उलूम मोहल्ला महिगिरान सुरजन नगर में रविवार को उर्दू अरबी की अर्द्धवार्षिक मौखिक परीक्षा हुई। इस अर्द्धवार्षिक परीक्षा में मदरसे में शिक्षा ग्रहण कर रही छात्र-छात्राओं ने कुरान शरीफ को सुनाया। उर्दू सुनाई, दुआएं, कलमें, नमाज और दीन की मालूमात की बातें बच्चों ने बिना देखे सुनाई। यहां पर अर्धवार्षिक परीक्षा लेने वालों में मुफ्ती परवेज़, बहाउद्दीन शम्स, मौलाना राशिद, मुफ्ती सुफयान रहे। मदरसे के प्रधान अध्यापक मास्टर अशफ़ाक और मदरसे के उसताज मौलाना नसीम, कारी जावेद, हाफिज इरशाद का सहयोग रहा। मदरसे में कराई गई परीक्षा में चौधरी मुश्ताक, मो यामीन, शाने आलम ,मास्टर रईस, मो नाजिम, आदि भी कमेटी के सदस्य भी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...