गिरडीह, अक्टूबर 7 -- पचम्बा, प्रतिनिधि। इस्लाह मुआसरा कमेटी ने सोमवार को उच्च शिक्षा मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू से मुलाक़ात कर राज्य में आलिम फाजिल की डिग्री पर जल्द फैसला लेने, आलिम फाजिल की परीक्षा रांची यूनिवर्सिटी से कराने, उर्दू लिपि में परीक्षा लेने, उर्दू स्कूलों मे मुस्लिम त्योहारों की छुट्टी पूर्व की तरह करने की मांग की। इस दौरान कई मसलों पर चर्चा की गई। मंत्री सुदिव्य कुमार ने कहा कि आलिम फाजिल की डिग्री पर जो मसले आ रहे वो सुप्रीम कोर्ट के निर्णय की वजह से है लेकिन राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इस पर गंभीर हैं। सरकार विधि विशेषज्ञ शिक्षाविद से राय ले रही है। हर सम्भव प्रयास होगा इसका समाधान निकले। कहा कि अब से आलिम फाजिल की परीक्षा रांची यूनिवर्सिटी से ली जाएगी। इसकी तैयारी कर दी गई है। कहा कि उर्दू से जुड़े मसले हल होंगे। उर्द...