अलीगढ़, नवम्बर 26 -- अलीगढ़। वरिष्ठ संवाददाता। मदरसा अलीमिया द्वारा आयोजित तालीम ए मुस्तफा कॉन्फ्रेंस और जश्न ए दस्तार ए हिफ़्ज़ का कार्यक्रम मंगलवार को किया गया। बसपा से पूर्व मेयर प्रत्याशी सलमान शाहिद ने हिफ़्ज़ करने वाले हाफ़िज़ो को मुबारक़बाद दी और दूर दराज़ से आए उलेमा ए दीन की मौजूदगी में कहा कि आज हम सबको अपने बच्चों को दुनिया की तालीम के साथ-साथ दीन की तालीम दिलाना बहुत जरूरी है। जब बच्चे दीन से बावास्ता होंगे तभी अपने मां-बाप के फ़राइज़ को अपने पड़ोसी और अज़ीज़ के फ़राइज़ को अपने मुल्क की मोहब्बत को और समझ पाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...