बिहारशरीफ, अप्रैल 21 -- मदरसा अजीजिया में हज यात्रियों की हुई स्वास्थ्य जांच 55 यात्रियों को जांच के बाद मिला स्वास्थ्य प्रमाण पत्र फोटो: हज : शहर के मदरसा अजीजिया में सोमवार को हज यात्रा पर जाने वाले यात्रियों की स्वास्थ्य जांच व टीकाकरण करते स्वास्थ्यकर्मी। बिहारशरीफ, एक संवाददाता। शहर के मदरसा अजीजिया में सोमवार को इस वर्ष हज यात्रा पर जाने वाले यात्रियों के लिए स्वास्थ्य जांच एवं टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। सदर अस्पताल के डीआईओ डॉ. राजेंद्र चौधरी की देखरेख में सभी यात्रियों की शुगर, बीपी समेत अन्य स्वास्थ्य मानकों की जांच की गई और हज यात्रा के लिए आवश्यक टीकाकरण भी किया गया। शिविर में कुल पचपन हज यात्रियों की जांच की गई, जिनमें 28 पुरुष और 27 महिलाएं शामिल थीं। स्वास्थ्य जांच के बाद सभी को हेल्थ सर्टिफिकेट भी प्रदान किया गया। पाँ...