हल्द्वानी, फरवरी 8 -- Haldwani madrasa: हिंसा के बाद उत्तराखंड का हल्द्वानी धधकने लगा है। कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया है। अब तक दस पुलिसकर्मी बुरी तरह घायल हो गए हैं। बनभूलपुरा थाने में आग लगा दी गई है। गुरुवार की शाम भड़की इस हिंसा की तैयारी कुछ देर पहले ही शुरू कर दी गई थी। दरअसल, बनभूलपुरा इलाके के मलिका बगीचा के मदरसे और नमाज वाली जगह पर बुलडोजर पहुंच गया। पुलिस के साथ नगर निगम की टीम और कुछ पत्रकार भी मौजूद थे। मदरसा और नमाज वाली जगह अवैध भूमि पर बनाई गई थी। पुलिस की टीम ने जैसे ही बुलडोजर ऐक्शन शुरू किया वैसे ही उनपर अटैक हो गया।  हिंसा की इनसाइड स्टोरी

मदरसे और नमाज वाली जगह को तोड़ने पहुंची पुलिस पर आक्रोशित भीड़ ने हमला कर दिया। पुलिस पर भीड़ ने पत्थरबाजी शुरू कर दी। पुलिस की कई गाड़ियों, बसों और अन्य वाहनों को आग के ...