लखीसराय, मई 28 -- चानन, निज संवाददाता। वांछित नक्सली सिंघौल निवासी कारू पासवान के रवि पासवान को एस.टी.एफ द्वारा बन्नु बगीचा थाना क्षेत्र से गिरफतार किया गया। पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के दिाा निर्देा पर एसटीएफ के साथ ही नक्सल थाना बन्नु बगीचा एवं चानन पुलिस द्वारा चलाए गए यूएपी एक्ट में बन्नु बगीचा थाना क्षेत्र रवि पासवान को हिरासत में लिया गया। गिरफ्तार वांछित नक्सली पर चानन थाना में थाना कांड संख्या 119/19 में आम्र्स एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज है। चानन थाना अध्यक्ष रविन्द्र प्रसाद ने कहा कि वांछित नक्सली द्वारा 19 अगस्त 2019 की सुबह मननपुर नहर पर मननपुर बस्ती निवासी मदन यादव एवं भलूई के तत्कालीन मुखिया गणेा रजक के चालक भलूई निवासी छोटू कुमार की हत्या गोलीमार कर किया गया था। दोहरे हत्याकांड की चर्चा उस वक्त जिला प्राासन को हिल...