रांची, अप्रैल 30 -- कांके, प्रतिनिधि। प्रखंड के बोड़ेया के ऐतिहासिक मदन मोहन मंदिर का स्थापना दिवस इस वर्ष भी अक्षय तृतीया के दिन मनाया गया। इसके लिए मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया गया था। इस दौरान मंदिर में शाम में दैनिक पूजा की गई और खीर का भोग लगाकर श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद बांटा गया। इस दौरान भजन संध्या का आयोजन किया गया। ज्ञात हो कि इस मंदिर की स्थापना सन 1665 ई में लक्ष्मी नारायण तिवारी द्वारा अक्षय तृतीया के दिन की गई थी। इसलिए प्रतिवर्ष अक्षय तृतीया के दिन ही मंदिर का स्थापना दिवस मनाया जाता है। मौके पर अध्यक्ष श्री सुधांशु नारायण तिवारी, सचिव मनोज नारायण तिवारी, कोषाध्यक्ष गोपाल नारायण तिवारी, गोविंद नारायण तिवारी, रविभूषण तिवारी सहित मंदिर प्रबंध समिति के सभी सदस्यों का योगदान सराहनीय रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...