जमशेदपुर, नवम्बर 11 -- अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा के जिलाध्यक्ष राकेश साहू ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर झारखंड तैलिक साहू सभा के पूर्व महासचिव मदन प्रसाद के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि रांची निवासी मदन प्रसाद का निधन समाज के लिए अपूरणीय क्षति है। वे पिछले 20 से 25 वर्ष से समाज की सेवा में सक्रिय रहे और उनके नेतृत्व में झारखंड तैलिक साहू समाज ने कई उपलब्धियां हासिल कीं। राकेश साहू ने कहा कि मदन प्रसाद जैसे समर्पित, कर्मठ और समाजसेवी व्यक्ति का जाना पूरे समाज के लिए एक बड़ी क्षति है, जिसकी भरपाई कभी संभव नहीं हो सकेगी। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति और परिजनों को दुख सहने की शक्ति देने की ईश्वर से प्रार्थना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...