जामताड़ा, जुलाई 17 -- मदन पांडेय के शहादत दिवस पर आज प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी होंगे शामिल नारायणपुर। प्रतिनिधि अगामी 17 जुलाई को नारायणपुर में शहीद मदन पाण्डेय का शहादत दिवस मनाया जाएगा। इस अवसर पर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी नारायणपुर पहुंचकर शहीद मदन पाण्डेय की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। इसके पश्चात बाबूलाल मरांड़ी शहीद मदन पाण्डेय के परिजनों से मुलाकात करेंगे। इस कार्यक्रम को लेकर बुधवार को नारायणपुर में भाजपा नेताओं ने कार्यक्रम स्थल पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष एवं जिला महामंत्री ने कहा कि 17 जुलाई 1999 को भाजपा नेता स्वर्गीय मदन पाण्डेय की नृशंस हत्या नक्सलियों ने घर में घुसकर कर दी थी। तब से हर वर्ष भाजपा द्वारा शहीद मदन पाण्डेय की याद में शहादत दिवस...