हरिद्वार, सितम्बर 17 -- हरिद्वार, संवाददाता। मंगलवाल रात को हरिद्वार में हुई तेज बारिश से कई इलाकों में जलभराव हो गया। बुधवार सुबह नगर विधायक मदन कौशिक ने मेयर किरन जैसल के साथ उत्तरी हरिद्वार के प्रभावित इलाकों का निरीक्षण किया। मदन कौशिक ने अधिकारियों को हाइवे की सर्विस लेन और सड़कों पर जमा मलबे को तत्काल हटाने के निर्देश दिए। लोगों ने बताया कि तेज बारिश होते ही उत्तरी हरिद्वार में फ्लाईओवर के नीचे जलभराव हो जाता है। गलियों में बाढ़ जैसे हालात बन जाते हैं। कई बार शिकायत के बावजूद भी समस्या का स्थाई समाधान नहीं हो पा रहा है। मदन कौशिक ने समस्या के स्थाई समाधान का आश्वासन दिया और निगम कर्मचारियों को मौके पर बुलाकर सफाई का कार्य शुरू कराया गया। इस अवसर पर पार्षद सूर्यकांत शर्मा, पार्षद आकाश भाटी और विदित शर्मा मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान...