कुशीनगर, फरवरी 13 -- हाटा, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय नगर स्थित मदनी मस्जिद प्रकरण में जिन लोगों पर केस दर्ज हुआ था। कोर्ट ने उन सभी को राहत देते हुए गिरफ्तारी पर अरेस्ट स्टे दे दिया है। कोर्ट ने राहत शर्तों के अनुसार दिया है कि यदि आरोपी पुलिस की जांच पड़़ताल में सहयोग नहीं करेंगे तो पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज सकती है। हाटा कस्बे में स्थित मदनी मस्जिद विवाद को लेकर हाटा कोतवाल सुशील कुमार शुक्ल की तहरीर पर चार नामजद सहित कई अज्ञात लोगों पर केस दर्ज किया गया था। अब इस मामले में कोर्ट ने आरोपियों को अरेस्ट स्टे दिया है। हालांकि इस अरेस्ट स्टे में यह भी शर्त है कि सभी आरोपी पुलिसिया जांच पड़ताल में सहयोग करेंगे। यदि किसी के द्वारा पुलिस को ऐसा लगता है कि सहयोग नहीं किया जा रहा है तो पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज सकती है। इस प्रकरण मे...