कुशीनगर, फरवरी 16 -- पडरौना, निज संवाददाता। मदनी मस्जिद हाटा का निरीक्षण करने शनिवार को पहुंचे जमीयत उलमा उत्तर प्रदेश के उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने आरोप लगाया कि प्रशासन ने बिना उचित सूचना के कार्रवाई की, जो आपत्तिजनक है। जमीयत उलमा उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष मौलाना सैयद अशहद रशादी के निर्देश पर एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल शनिवार को मदनी मस्जिद हाटा का दौरा करने पहुंचा। इस प्रतिनिधिमंडल में जमीयत उलमा उत्तर प्रदेश के कोषाध्यक्ष एवं हाईकोर्ट के एडवोकेट मोहम्मद साद सिद्दीकी, प्रदेश कार्यालय सचिव मौलाना ग़ुफरान अहमद कासमी, जमीयत उलमा कुशीनगर के अध्यक्ष मुफ्ती सईद अहमद कासमी, हाटा तहसील के अध्यक्ष कारी खैरुल ज़मा, मौलाना वहीदुल ज़मां, हाफिज़ मुस्लिम, शम्स अहमद और मौलाना हुदैफा कासमी शामिल थे। एडवोकेट मोहम्मद साद सिद्दीकी ने मीडिया से बातचीत मे...