कानपुर, नवम्बर 30 -- कानपुर, वरिष्ठ संवाददाता। शहर आए बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने जमीअत उलमा ए हिंद के सदर मौलाना महमूद मदनी पर तीखा हमला किया। कहा कि वह देवबंद में पढ़ाते हैं कि दीन की दावत ठुकराने वाले के खिलाफ जेहाद करो लेकिन अपने भाषण में बोलते हैं कि उत्पीड़न के खिलाफ जेहाद किया जाता है। इसके अलावा बिहार में एसआईआर पर कहा कि उनके पास वोट कटने की एक भी शिकायत नहीं आई। श्रीराम पब्लिक स्कूल पनकी में पत्रकारों से वार्ता में उन्होंने पुस्तक का अंश उद्धत करते हुए कहा कि इसमें लिखा है 'शरीयत में जेहाद दीन ए हक की तरफ बुलाने और जो कुबूल न करे उसे कहते हैं। मदनी ने जहां भी भाषण में उत्पीड़न के खिलाफ जेहाद की बात कही तो उसमें बहुत ऐतराज नहीं है। जेहाद गरीब और कमजोरों के हित में भी हो सकता है। हम उन्हें तब मानते जब वह उस वक्त कश्मीर जात...