बरेली, दिसम्बर 22 -- ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी को अज्ञात नंबरों से जान से मारने की धमकी मिली है। मौलाना ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर सुरक्षा की गुहार लगाई है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली थाना क्षेत्र के कसगरान निवासी मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष है। इसके अलावा राषट्रवादी, सुन्नी-सूफी बरेलवी विचारधारा के प्रचारक है। कोतवाली में दी गई तहरीर में बताया कि पिछले दिनों मौलाना महमूद मदनी ने जिहाद पर बयान दिया था। इसके अलावा तृणमूल कांग्रेस के वर्तमान विधायक हुमायूं कबीर ने बाबरी मस्जिद मुर्शिदाबाद में बनाने का एलान किया था। जिसके बाद उन्होने दोनों बयानों की निंदा करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी थी। जिसके बाद से कुछ लोग उन्हें अलग-अलग नंबरों से ...