नई दिल्ली, नवम्बर 29 -- बरेली, वरिष्ठ संवाददाता। ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने जमीयत उलमा के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी के बयान पर कड़ा एतराज जताया है। उन्होंने कहा कि मौलाना मदनी का बयान भ्रमित करने व समाज में खाई पैदा करने वाला और लोगों को भड़काने वाला है। मौलाना शहाबुद्दीन ने कहा कि हमारे समाज के लोगों का सुप्रीम कोर्ट ही नहीं, बल्कि देश की हर अदालत, संसद और सरकार पर भरोसा है। देश की हर सरकार संविधान की मर्यादा में रहकर जनता के हित में काम करती है। ऐसे में इस तरह के बयान सुनियोजित तौर पर माहौल बिगाड़ने की कोशिश प्रतीत होते हैं। उन्होंने कहा कि भारत के सभी मुसलमान सुप्रीम कोर्ट के फैसलों का सम्मान करते हैं। मौजूदा वक्त में देश में अमन और शांति का माहौल है लेकिन कुछ लोग इसे खराब करने की कोशिश...