शाहजहांपुर, जुलाई 24 -- मदनापुर। प्रतापपुर गहबरा गांव में 13 जुलाई को हुए अरविंद कुमार कश्यप हत्याकांड के मामले में जिले के प्रभारी मंत्री नरेंद्र कश्यप बुधवार को गांव पहुंचेंगे। वह मृतक के परिजनों से मिलकर शोक संवेदनाएं व्यक्त करेंगे। अरविंद कुमार की गांव के ही श्रवण सिंह से मोबाइल के विवाद में कहासुनी हो गई थी। आरोप है कि झगड़े के दौरान श्रवण सिंह ने अरविंद को पटक-पटककर मार डाला था। घटना के बाद से गांव में शोक का माहौल है। प्रभारी मंत्री के दौरे को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। पुलिस भी सुरक्षा व्यवस्था में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...