शाहजहांपुर, नवम्बर 14 -- मदनापुर। थाना क्षेत्र के चमरपुरा गांव में गुरुवार शाम करीब छह बजे शॉर्ट सर्किट से लगी आग में एक परिवार का लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। गांव निवासी गुड्डू के घर में कमरे के अंदर अचानक आग भड़क उठी, जो देखते ही देखते विकराल रूप ले गई। आगजनी में 40 हजार रुपये नकद, घरेलू सामान, कूलर, चारपाई, बच्चों की किताबें, कपड़े, खाद्य सामग्री, रजाई व बर्तन आदि पूरी तरह जल गए। अचानक उठीं लपटों से परिवार घबरा गया और मौके पर अफरातफरी मच गई। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। सूचना पर हल्का लेखपाल गजेन्द्र सिंह पहुंचे और नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट तैयार की। ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...