शाहजहांपुर, नवम्बर 24 -- मदनापुर। थाना क्षेत्र के पीलीभीत-बेवर स्टेट हाईवे पर बरखेड़ा गांव के पास रविवार की सुबह लगभग सात बजे रोडवेज बस और डीसीएम की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में डीसीएम चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि बस में सवार दो यात्रियों को मामूली चोटें आईं। डीसीएम चालक नाजिम अली निवासी अहमदनगर जागीर थाना सिविल लाइंस, रामपुर के रूप में हुई है। वह वाहन का मालिक भी बताया गया। टक्कर में गंभीर रूप से घायल नाजिम को राहगीरों की मदद से सीएचसी मदनापुर पहुंचाया गया, जहां से हालत चिंताजनक होने पर उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। बाद में परिजन उसे मुरादाबाद ले गए। हादसे में रोडवेज बस के दो यात्रियों को हल्की चोटें आईं। दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। जानकारी के अनुसार, डीसीएम रामपुर से दहेज का सामान लेकर कान...