शाहजहांपुर, नवम्बर 24 -- मदनापुर में ब्लॉक स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता उत्साहपूर्ण तरीके से आयोजित हुई। मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख महेशपाल सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। प्राथमिक विद्यालय मुसैला और कंपोजिट विद्यालय बोरी के विद्यार्थियों ने विशेष प्रदर्शन कर सबका मन मोह लिया। प्रतियोगिताओं में बच्चों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। प्राइमरी वर्ग की 100 मीटर दौड़ में अंजलि प्रथम, सुनैना द्वितीय और गुड़िया तृतीय रहीं। वहीं 100 मीटर बालक वर्ग में कुलदीप ने प्रथम, हर्षित ने द्वितीय और अभिनय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 50 मीटर बालिका वर्ग में अंशिका प्रथम, अंजलि द्वितीय और गुड़िया तृतीय रहीं। 50 मीटर बालक वर्ग में अभिनय पाठक और अखिलेश अव्वल रहे। कबड्डी, खो-खो, गोला फेंक, ऊंची कूद, लंबी कूद स...