शाहजहांपुर, दिसम्बर 4 -- क्षेत्र के बरुआ गांव स्थित नाथ काली मंदिर परिसर में बुधवार को रामलीला मेले का शुभारंभ बड़े ही हर्षोल्लास के साथ किया गया। मुख्य अतिथि भाजपा नेता सत्यवान सिंह ने फीता काटकर मेले का उद्घाटन किया। कार्यक्रम की शुरुआत कलाकारों द्वारा निकाली गई आकर्षक झांकी से हुई, जिसकी मुख्य अतिथि ने विधिवत आरती उतारी। मेले में पहुंचे ग्रामीणों ने झूलों, दुकानों और प्रदर्शनी का उत्साहपूर्वक आनंद लिया। लगभग एक सप्ताह तक चलने वाले इस मेले में प्रतिदिन श्रीराम के जीवन चरित्र पर आधारित मंचन प्रस्तुत किए जाएंगे। कार्यक्रम के दौरान प्रमुख रूप से गढ़िया रंगीन भाजपा मंडल अध्यक्ष राहुल मिश्रा, शालू पाठक, रश्मि सिंह चंदेल, सुरभी सिंह सत्यवान, राजकमल सिंह, रिंकू सिंह, राणा सिंह, पुष्पेंद्र प्रताप सिंह, अंकित सिंह, आदित्य सिंह, छोटू सिंह, नरेश स...