शाहजहांपुर, मई 17 -- शाहजहांपुर। तहसील सदर के ब्लाक मदनानपुर के ग्राम नगला दमन में राष्ट्र संत बाबा गाडगे महाराज की मूर्ति की स्थापना कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें गाडगे आश्रम के मुख्य संत छत्तरदास महाराज द्वारा मूर्ति स्थापना के पश्चात् भंडारे का आयोजन किया गया। साथ ही बाबा गाडगे महाराज के जीवन व उनके कार्यों पर आए हुए अतिथियों ने प्रकाश डाला। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुवायां विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी उपेन्द्र पाल सिंह, सदस्य जिला पंचायत कृष्णपाल कनौजिया, श्रीनिवास माथुर, विजय सिंह, सुधीर दुबे, कृष्ण वर्मा, आरिफ खां, रामवीर कन्नौजिया, राजवीर कनौजिया, अभिराम, लालाराम, रामनिवास सहित तमाम ग्रामवासी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...