धनबाद, अगस्त 6 -- लोयाबाद, प्रतिनिधि। लोयाबाद के मदनाडीह ईमाम बाड़ा के समीप मंगलवार की दोपहर एक सड़क दुर्घटना में हाइवा चालक फखरुद्दीन उर्फ दानिश अंसारी की मौत हो गई। बताया जाता है कि उक्त व्यक्ति बाइक से अपने एक साथी के साथ तेतुलमारी की ओर जा रहा था। विपरीत दिशा से आ रही एक ट्रैक्टर से टक्कर हो गई, जिससे वह सड़क पर गिर पड़ा। जिससे उसके सिर में गंभीर चोट लगने से उसके काफी खून बहने लगा। हादसे के तुरंत बाद मौके पर मौजूद सिजुआ क्षेत्रीय सीआईएसएफ टीम ने तत्परता दिखाते हुए दानिश को लोयाबाद क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया। वहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए एसएनएमएमसीएच धनबाद रेफर कर दिया गया, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। मृतक दानिश कुमारधुबी का रहने वाला था...