जामताड़ा, सितम्बर 4 -- मदनाडीह पंचायत में कांग्रेस का सदस्यता अभियान, नए सदस्यों को मिला नियुक्ति पत्र नारायणपुर,प्रतिनिधि। नारायणपुर प्रखंड के मदनाडीह पंचायत में बुधवार को कांग्रेस पार्टी की ओर से सदस्यता अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत पंचायत स्तर पर लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाई गई। कार्यक्रम में प्रखंड अध्यक्ष कमरुद्दीन अंसारी और मंडल अध्यक्ष देवीलाल मरांडी ने नए सदस्यों को नियुक्ति पत्र प्रदान कर पार्टी से जोड़ने का काम किया। मौके पर नेताओं ने कार्यकर्ताओं से संगठन के प्रति निष्ठा, सक्रियता और जिम्मेदारी के साथ कार्य करने का आह्वान किया। साथ ही कांग्रेस पार्टी की नीतियों और विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने में अग्रणी भूमिका निभाने पर बल दिया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष तपन दास, उपाध्यक्ष अब्दुल अंसारी एवं वि...