साहिबगंज, दिसम्बर 28 -- साहिबगंज । जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र के मदनशाही रेलवे फाटक मंदिर के पास हीरो सुपर स्पलेंडर काली रंग की बाइक चोरी हो गई। जानकारी के अनुसार रविवार की शाम चार से पांच बजे के बीच हीरो सुपर स्पलेंडर बाइक गाड़ी( संख्या जेएच 18 4797) चोरी गयी। पीड़ित ने अपनी शिकायत जिरवाबाड़ी थाना में की है। जिरवबाड़ी थाना पुलिस जांच में जुटी है। मारपीट मामले में तीन पर केस राजमहल, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के मंडई निवासी महिला के साथ हुई मारपीट मामले में तीन लोगों के विरुद्ध पुलिस ने मामला दर्ज किया है। मंडई निवासी सकीना खातून ने पुलिस को बताया है कि एक महिला सहित तीन लोगों ने एकमत होकर जान मारने की नियत से मारपीट कर जख्मी कर दिया। मामले को लेकर पुलिस छानबीन में जुट गई है। युवक को मार कर किया घायल साहिबगंज। जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र के अंजुमनन...