औरंगाबाद, सितम्बर 25 -- मदनपुर, एक संवाददाता। मदनपुर में 25 सितंबर को विद्युत समस्या निदान कैंप का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी विद्युत सहायक अभियंता शिवरतन लाल ने दी। कैंप में बिजली बिल में त्रुटि, मीटर में गड़बड़ी, बिल राशि संग्रहण, नए कनेक्शन के लिए आवेदन और बिल नहीं मिलने जैसी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे अपनी विद्युत संबंधी समस्याओं के समाधान के लिए कैंप में उपस्थित हों। 26 सितंबर को देव कार्यालय में भी विद्युत समस्या निदान कैंप लगेगा। इसमें भी बिजली मीटर, अधिक बिल, मीटर त्रुटि और अन्य शिकायतों का समाधान किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...