बगहा, जनवरी 28 -- हरनाटाड़। वनपाल व कर्मियों पर मारपीट व दुर्व्यवहार का आरोप लगाकर मंगलवार को मुसहर टोली के लोगों ने मदनपुर वनक्षेत्र कार्यालय का घेराव किया। इस दौरान लोगों ने मदनपुर-पनियहवा सड़क को जाम कर दिया। मदनपुर बैरिकेडिंग से लेकर वनपाल के आवास व रेंज ऑफिस तक लोग करीब 45 मिनट तक हंगामा करते रहे। सूचना पर पहुंचे नौरंगिया थानाध्यक्ष अजय कुमार घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने लोगों को मामले में आवेदन देने को कहा। साथ ही कार्रवाई का आश्वासन दिया, तब जाकर लोगों ने हंगामा खत्म कर दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि लोगों ने बीते 26 जनवरी को जंगल में लकड़ी चुनने के दौरान वनपाल राजेश रौशन व कर्मियों पर मारपीट व दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है। आवेदन मिलने पर पुलिस जांच कर कार्रवाई करेगी। इधर, प्रदर्शन कर रहे महिलाओं का कहना था कि बीते 26 जनवरी को मुसहर ट...