औरंगाबाद, अगस्त 26 -- मदनपुर प्रखंड क्षेत्र में खाद विक्रेताओं पर यूरिया की कालाबाजारी करने का आरोप है। किसानों का कहना है कि 266 रुपये निर्धारित मूल्य के बजाय 380 रुपये प्रति बोरी की दर से खाद बेचा जा रहा है। पतेया निवासी किसान नेता संतन सिंह ने बताया कि स्थानीय खाद विक्रेता खुलेआम मनमानी कर किसानों से वसूली कर रहे हैं। इस पर नाराज ग्रामीणों ने कार्रवाई की मांग की है। ग्राम पंचायत बनिया के मोती बिगहा निवासी दिलीप कुमार ने करीब 50 किसानों के हस्ताक्षरित आवेदन के साथ बीडीओ डॉ. अवतुल्य कुमार आर्य और बीएओ को शिकायत सौंपी है। शिकायत मिलने के बाद बीडीओ ने मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया है। किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही कालाबाजारी पर रोक नहीं लगी तो आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...