औरंगाबाद, अगस्त 11 -- स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने और कार्यक्रमों के सफल आयोजन के लिए सोमवार को मदनपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित बीडीओ कार्यालय कक्ष में एक बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता बीडीओ डॉ. अवतुल्य कुमार आर्य ने की। बैठक में तय किया गया कि 14 अगस्त को एक भव्य रैली निकाली जाएगी। इस रैली में विद्यालयों के छात्र-छात्राएं, आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका, जीविका दीदियां, कस्तुरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्राएं, प्रखंड कार्यालय के कर्मचारी और सभी पंचायतों के जनप्रतिनिधि शामिल होंगे। सीओ मो. अकबर हुसैन ने बताया कि रैली प्रखंड मुख्यालय से शुरू होकर उमगा सूर्य मंदिर परिसर तक जाएगी। वहां देशभक्ति पर आधारित संवाद कार्यक्रम का आयोजन होगा। कार्यक्रम के बाद रैली वापस प्रखंड मुख्यालय पहुंचकर संपन्न होगी। बैठक में यह भी चर्चा हुई ...