औरंगाबाद, नवम्बर 18 -- मदनपुर के समाजसेवी और सेवानिवृत्त शिक्षक ब्रजमोहन पांडेय का सोमवार देर रात हृदय गति रुकने से निधन हो गया। वे 78 वर्ष के थे। पांडेय जीवनभर शिक्षा के प्रसार और समाजसेवा में सक्रिय रहे। निधन के बाद क्षेत्र में शोक की लहर है। वे अपने पीछे पुत्र शिक्षक अशोक कुमार पांडेय, पुत्री बबीता कुमारी, पौत्र शुभम कुमार सहित परिवार के अन्य सदस्यों को छोड़ गए। शोकसभा का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता डॉ. बैजनाथ सिंह ने की। शोकसभा में उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। शोकसभा में डॉ. श्रीकांत सिंह, डॉ. धर्मेंद्र कुमार सिंह, उमंगेश्वरी प्रधान पूजारी बाबा बालमुकुंद पाठक, प्रधानाध्यापक अमलेश कुमार केशरी, मधुसूदन प्रसाद, वीरेंद्र प्रसाद विश्वकर्मा, मुरारी ठाकुर, विजय साव, पवन कुमार और मुकेश पाठक शामिल हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...