औरंगाबाद, दिसम्बर 16 -- मदनपुर प्रखंड की ग्राम पंचायत बेरी, खिरियावां, बनियां समेत अन्य पंचायतों में कार्यरत सफाई कर्मियों, सुपरवाइजर और स्वच्छता पर्यवेक्षकों को पिछले छह से नौ माह से मानदेय नहीं मिला है। इससे उनकी रोजमर्रा की आजीविका प्रभावित हो रही है। ये कर्मी लोहिया स्वच्छ अभियान के तहत वर्ष 2022 में बहाल किए गए थे। उद्देश्य स्वच्छ और स्वस्थ गांव की परिकल्पना को साकार करना था। बेरी पंचायत की सफाई कर्मी रमकलिया देवी, पारसनाथ चंद्रवंशी, सीताराम रिकियासन तथा खिरियावां पंचायत के चौठी रिकियासन, सुरेश भुइयां, राजकेश्वर भुइयां, धर्मेंद्र रिकियासन, अखिलेश राम और मुन्ना राम ने बताया कि नौ माह से मानदेय नहीं मिलने से उनकी आर्थिक स्थिति गंभीर हो गई है। इस संबंध में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के प्रखंड समन्वयक ओमप्रकाश ने बताया कि मई माह तक मानदेय ...