औरंगाबाद, जनवरी 30 -- मदनपुर, एक संवाददाता। मदनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-19 पर कुशहा मोड़ के समीप एक बाइक किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गई जिसमें बाइक पर सवार तीन लोग घायल हो गए। घायलों में गया जिले के आमस थाना क्षेत्र के बोधी स्थान निवासी सियाराम यादव के 17 वर्षीय पुत्र गौरव कुमार की इलाज के क्रम में मौत हो गई। शेष दो घायल मिठईयां निवासी ब्रह्मेश्वर यादव का 18 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार और खिरियावां निवासी लाक्षीपाल का 17 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार है। बताया गया कि बाइक को किसी अज्ञात गाड़ी ने टक्कर मार दी थी। इसके बाद तीनों घायलों को इलाज के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल गौरव को बेहतर इलाज के लिए गया रेफर कर दिया गया। गया जाने के क्रम में उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। अन्य दो...