औरंगाबाद, फरवरी 1 -- मदनपुर थाना क्षेत्र के घोरहत मोड़ के समीप गुरुवार को दुर्घटनाग्रस्त युवक मुंशी बिगहा के रौशन कुमार (18 वर्ष) की मौत इलाज के क्रम में हो गई है। वे ललन विश्वकर्मा के पुत्र थे। अज्ञात वाहन से दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया था। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे मगध मेडिकल कॉलेज, गया रेफर कर दिया गया था। इलाज के दौरान शुक्रवार की सुबह उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया है। बीडीओ अवतुल्य कुमार आर्य उसके घर पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी। परिजनों को राजकीय प्रावधान के अनुरूप मुआवजा दिलाने की बात कही। शोक जताने वालों में गोपाल विश्वकर्मा, रामअवतार विश्वकर्मा, वीरेन्द्र प्रसाद विश्वकर्मा, अरुण शर्मा...