शाहजहांपुर, नवम्बर 14 -- मदनापुर। थाना क्षेत्र के चमरपुरा गांव में गुरुवार शाम शॉर्ट सर्किट से लगी आग में एक परिवार का लाखों का सामान जलकर राख हो गया। जानकारी के अनुसार, गांव निवासी गुड्डू के घर में लगभग शाम पांच बजे कमरे के अंदर अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आगजनी में गुड्डू के 40,000 नगद, घरेलू सामान, कूलर, चारपाई, बच्चों की किताबें, कपड़े, खाद्य सामग्री, बर्तन, रजाई आदि पूरी तरह जलकर राख हो गए। अचानक आग की लपटें उठते ही परिवार के सदस्य घबरा गए और चीख-पुकार मच गई।ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना की सूचना तत्काल तहसील प्रशासन को दी गई। सूचना मिलते ही हल्का लेखपाल गजेन्द्र सिंह मौके पर पहुंचे और नुकसान का आंकलन करते हुए घटना की रिपोर्ट तैयार की। ग्रामीणों ने प्रशासन से प...