औरंगाबाद, मई 14 -- मदनपुर, एक संवाददाता। मदनपुर प्रखंड के खिरियावां पंचायत स्थित कोल्हुआ मध्य विद्यालय में बुधवार को भीषण गर्मी के कारण पढ़ाई के दौरान तीसरी कक्षा की छात्रा नंदनी कुमारी (8 वर्ष) अचानक बेहोश होकर गिर पड़ी। शिक्षा सेवक उदय कुमार शिकारी और शिक्षक सियाराम कुमार ने उसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मदनपुर पहुंचाया। डॉ. आयुष्मान ने प्राथमिक उपचार के बाद बताया कि तेज गर्मी के कारण छात्रा की हालत बिगड़ी और वह बेहोश हो गई। अन्य संभावित बीमारी की आशंका और गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। बताया गया कि सुबह करीब 10 बजे नंदनी अपनी कक्षा में बेंच पर पढ़ाई कर रही थी तभी वह अचानक गिर पड़ी और बेहोश हो गई। शिक्षकों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे अस्पताल पहुंचाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...