औरंगाबाद, सितम्बर 14 -- मदनपुर प्रखंड क्षेत्र में रफीगंज विधायक नेहालुद्दीन ने रविवार को दर्जन भर विकास योजनाओं का शिलान्यास किया। इन योजनाओं में ग्रामीण सड़कों के निर्माण और पुल-पुलियों का निर्माण प्रमुख हैं। शिलान्यास की गई योजनाओं में टड़वा-केशहर नदी पर पुल, देव मोड़ से भोला बिगहा तक सड़क, शिवनाथ बिगहा, दशवतखाप, बरियावां, कोल्हूआ और महुआवां सहित कई गांवों की सड़कों का निर्माण शामिल है। विधायक ने कहा कि इन योजनाओं के पूरा होने से ग्रामीण इलाकों में आवागमन की सुविधा बेहतर होगी। साथ ही पुल-पुलियों के निर्माण से लोगों को बरसात के समय होने वाली कठिनाइयों से राहत मिलेगी। इस मौके पर राजद के वरीय नेता नेहाल लालू भाई, प्रखंड अध्यक्ष सरोज राम, रामेश्वर कुमार रौशन, सोनू कुमार यादव उर्फ मुखिया, मुखिया प्रतिनिधि रंजीत यादव, वार पंचायत मुखिया शिवपूज...