औरंगाबाद, जनवरी 24 -- मदनपुर थाना क्षेत्र के शिवगंज में शुक्रवार की शाम मारपीट में एक सिपाही देवेन्द्र कुमार और खिरियावां निवासी गणेश साव के बेटे रणधीर कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का प्राथमिक इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में किया गया और गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर किया गया। घायल रणधीर ने बताया कि वे देवेन्द्र के साथ औरंगाबाद से शिवगंज पैदल जा रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार बाइक सवारों ने उन्हें टक्कर मारकर लोहे की रॉड से हमला किया। इसके बाद बाइक सवारों ने अपने 10-15 साथियों को बुलाकर मारपीट शुरू कर दी और रणधीर के पैकेट से 45 हजार रुपये और सोने की चेन छीन ली। उन्होंने बताया कि जान बचाकर शिवगंज बाजार पहुंचे तो हमला वहां भी जारी रहा। बाइक सवारों की पहचान राजू शर्मा, रंजन शर्मा और रामध्यान शर्म...