औरंगाबाद, अगस्त 26 -- मदनपुर प्रखंड मुख्यालय के दुर्गा चौक स्थित मां दुर्गा मंदिर परिसर में महाकाल मंडली गणेशोत्सव अनुष्ठान समिति के तत्वावधान में इस वर्ष भी भव्य महा गणेशोत्सव समारोह मनाया जाएगा। समिति के अध्यक्ष ज्ञानदत्त पांडेय ने बताया कि तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कार्यक्रम 27 अगस्त से शुरू होकर 2 सितंबर तक चलेगा। समिति के अनुसार 27 अगस्त को मंगलदाता श्री गणेश की विधिवत पूजा-अर्चना एवं धार्मिक मंत्रोच्चार के साथ आयोजन का शुभारंभ होगा। प्रतिदिन शाम को महा आरती का आयोजन होगा। 31 अगस्त को मंदिर परिसर में भव्य भंडारे का आयोजन किया जाएगा। 1 सितंबर की संध्या में महा आरती के उपरांत भक्तिमय धार्मिक जागरण और सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा। 2 सितंबर को विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी और गणपति श्री विग्रह का विसर्जन संपन्न होगा। समिति के महासचिव निख...