औरंगाबाद, नवम्बर 12 -- बिहार विधानसभा चुनाव में मतदान समाप्त होने के बाद अब सियासी चर्चा जोरों पर है। मदनपुर क्षेत्र में एनडीए गठबंधन और इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ताओं के बीच सरकार गठन को लेकर गरमा-गरम बहस जारी है। दोनों दलों के समर्थक अपने-अपने प्रत्याशियों की जीत के दावे कर रहे हैं। इंडिया गठबंधन के राजद प्रत्याशी गुलाम शाहीद और एनडीए के जदयू प्रत्याशी प्रमोद कुमार सिंह के कार्यकर्ता अपने-अपने उम्मीदवार की जीत का गुणा-भाग कर रहे हैं। कोई 20 हजार तो कोई 25 हजार वोटों से जीत का दावा कर रहा है। चौक-चौराहों, चाय दुकानों और गांव की गलियों में इसी चर्चा का माहौल है। टीवी चैनलों पर जारी एग्जिट पोल को लेकर भी लोगों में मतभेद है। कुछ लोग इन्हें गलत ठहरा रहे हैं तो कुछ इन्हें सटीक बता रहे हैं। इससे राजनीतिक तापमान लगातार बढ़ा हुआ है। वहीं, जन सुरा...