देवरिया, अप्रैल 27 -- मदनपुर, हिन्दुस्तान। संवाद स्थानीय कस्बा में भाजपाईयों व व्यापारियों ने कैंडल मार्च निकाला। सभी ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में मृत पर्यटकों को श्रद्धांजलि दिया। शनिवार की शाम मदनपुर कस्बा के गोला वार्ड भाजपा कार्यकर्ता व व्यापारियों ने कैंडल मार्च निकाला। सभी लोग पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। उनका कहना था कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की जितनी निंदा की जाये, कम होगी। सभी लोग सरकार से आतंकवादियों व उनके आकाओं से हिसाब लेते हुए नेस्तानबूत करने की मांग कर रहे थे। मौके पर गुड्डु राव, डॉ. राजेश सिंह, अंकेश राव, दिगंबर राव, सूर्यप्रकाश राव, रामसिंह, महेश, विनोद गुप्त, राजा, प्रहलाद राजभर आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...