औरंगाबाद, दिसम्बर 4 -- मदनपुर के भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी कार्यालय में गुरुवार को भाकपा नेता स्व. रामदेव शिकारी की नौवीं पुण्यतिथि मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी के अंचल सचिव उदय यादव ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में राज्य परिषद सदस्य सह जिला सचिव रामचंद्र यादव उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा स्व. शिकारी की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। भाकपा अंचल परिषद सदस्य रामसूचित यादव, रामप्रवेश मेहता, अरुण शिकारी, सरजू राम, पैक्स अध्यक्ष गया प्रसाद यादव, रामकेवल रजक, श्रीराम रजक, तपेश्वर रजक, गजेन्द्र ठाकुर सहित कई लोगों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। वक्ताओं ने उनके जीवन और संघर्षों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि वे गरीबों और शोषितों की आवाज बनकर आजीवन उनके अधिकारों के लिए लड़ते रहे। मौके पर तेतर कु...