बगहा, जून 1 -- हरनाटाड़/वाल्मीकिनगर, एसं/एप्र। बगहा-वाल्मीकीनगर मुख्य सड़क पर मदनपुर मोड़ के समीप शनिवार की दोपहर तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया। टक्कर इतना भीषण था कि ट्रैक्टर दो हिस्सों में बंट गया। हादसे में ट्रैक्टर पर बैठे यूपी के महाराजगंज जिले के कोठीभार थाने के सबेया उत्तर टोला वार्ड-16 के नंदकेस चौधरी (55) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। उत्तर टोला का ही चालक विजय चौहान बुरी तरह घायल हो गया। दोनों वाल्मीकिनगर में ईंट गिराकर यूपी लौट रहे थे। नौरंगिया थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि दुर्घटना की सूचना मिलते ही नौरंगिया पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया। एसआई राणा रंजीत सिंह के नेतृत्व में पहुंची पुलिस की टीम ने घटनास्थल पर पहुंच जांच-पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए बगहा अनुमंडल अस्पताल भेज दिया। वहीं घायल चालक को उसी अ...